PM मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता ‘इंडिया'' गठबंधन, इसमें हर नेता प्रधानमंत्री का दावेदारः रालोजद

Thursday, Aug 31, 2023-04:55 PM (IST)

समस्तीपुर: राष्ट्रीय लोक जनता दल (रालोजद) के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी प्रशांत कुमार पंकज ने विपक्षी दलों की एकता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘इंडिया' गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता है क्योंकि इस गठबंधन में हर नेता प्रधानमंत्री का ही दावेदार है।

प्रशांत पंकज ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टक्कर में कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अपार बहुमत से जीत दर्ज करेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धोखा देकर जिस तरह से बिहार में सत्ता परिवर्तन किया है। प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी। 

रालोजद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनादेश के साथ विश्वासघात कर जिस तरह से महागठबंधन सरकार बनाया है। इस कारण लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने दावा किया है कि आने वाले चुनाव में जनता दल (यूनाईटेड) का सफाया हो जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static