80 घंटे चली वित्त मंत्री के साले के ठिकानों पर छापेमारी, इनकम टैक्स ने बरामद किए डेढ़ करोड़ नकद

Monday, Jun 26, 2023-02:55 PM (IST)

Begusarai: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और सूबे के वित्त मंत्री विजय चौधरी के साले अजय कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह के 25 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई। कारू सिंह के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने लगभग 80 घंटे तक छापेमारी की।

टीम ने डेढ़ करोड़ से अधिक की नगदी की बरामद 
जानकारी के मुताबिक टीम ने डेढ़ करोड़ से अधिक नगद और 100 करोड़ से अधिक के टैक्स चोरी के प्रमाण जब्त किए हैं और आयकर विभाग को क्या-क्या मिला है इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। बेगूसराय, नोयडा, कोलकाता, पटना, पूर्णिया व बेगूसराय के 2 दर्जन से अधिक ठिकानों पर लगातार 80 घंटे तक हुई जांच- पड़ताल के बाद रविवार की तड़के आयकर विभाग की टीम उनके बेगूसराय के श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास से लौट गई है। यह 100 करोड़ से अधिक के आयकर की चोरी का मामला बताया जा रहा है।

कारू सिंह का ये है कारोबार 
बता दें कि पटना में विरोधी दलों की संयुक्त बैठक के 1 दिन पहले सुबह 7 बजे आयकर विभाग की फौज कारू सिंह के बेगूसराय स्थित आवास पर आ पहुंची थी। आयकर विभाग की टीम में 50 की संख्या में एसएसबी जवान व 200 अधिकारी शामिल थे। बेगूसराय पहुंचते ही एसएसबी जवानों ने उनके घर की घेराबंदी कर ली और अधिकारी आवासीय परिसर स्थित कार्यालय व आवास की तलाशी में जुट गए। वहीं, कारू सिंह का व्यवसाय बेगूसराय के अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, कोलकाता, पूर्णिया तक है। उनका सरकारी ठेके व रियल एस्टेट का बड़ा कारोबार है और छत्तीसगढ़ में खनन का कारोबार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static