मुजफ्फरपुर में खाना बनाने के दौरान एक घर में लगी आग, 3 लोगों की झुलसकर मौत, कई घर जले

Friday, May 12, 2023-04:40 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में खाना बनाने के दौरान अचानक एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने लगभग एक दर्जन घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस अगलगी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुखार मच गई। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव की है। अगलगी की सूचना मिलते ही पुलिस औ र दमकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक तीन लोग आग की चपेट में आकर दम तोड़ चुके थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static