सुशील मोदी की ललन सिंह को चुनौती, कहा- अगर हिम्मत है तो घोषणा करें कि लालू यादव निर्दोष हैं

Sunday, Aug 28, 2022-11:06 AM (IST)

पटनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने अविभाजित बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो घोषणा करें कि इस मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव निर्दोष हैं।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने ही कभी अदालत और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को वे दस्तावेज उपलब्ध कराए थे, जिससे चारा घोटाला के सभी पांच मामलों में लालू प्रसाद को सजा हुई। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आज ये दोनों अगर सीबीआई को कोस रहे हैं और लालू प्रसाद के कसीदे पढ़ रहे हैं, तो लोकलाज छोड़ कर कौन बदल गया।

सुशील मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिए गए सारे कागजात फर्जी हैं। जो खुद तीन माह में बदल गए, उन्हें दूसरों पर तंज कसने का क्या हक है। उन्होंने कहा कि जिस भारतीय रेलवे खान-पान पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) घोटाले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर आरोप-पत्र दाखिल है, उसके कागजात भी जांच एजेंसियों को ललन सिंह ने उपलब्ध कराए। भाजपा सांसद ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में भी ललन सिंह ने जांच एजेंसियों का सहयोग किया। लेकिन, अब उन्हें सीबीआई बुरी लग रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static