"मैं दोषी हूं तो मुझे मिले सजा...", यूट्यूबर की पिटाई मामले पर बोले BJP के मंत्री जीवेश मिश्रा- तेजस्वी पर करेंगे मानहानि का मुकदमा
Tuesday, Sep 16, 2025-11:34 AM (IST)

Youtuber Beating Case: बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता जीवेश कुमार (Jivesh Kumar) ने स्थानीय परिषदन में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गलत बयानी करने को लेकर एक-दो दिन में नोटिस भेजने वाले हैं और उनपर मानहानी का मुकदमा भी दर्ज करेंगे। मंत्री ने जाले विधानसभा क्षेत्र से 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले डॉ0 मसकुर अहमद उसमानी के साथ यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी का फोटो मोबाइल में दिखाते हुए कहा कि इस घटना में उनकी हत्या की साजिस रची गयी थी। उन्होंने भगवान का शक्रिया अदा करते हुए कहा कि बीती रात उनकी जान बच गई।
जीवेश कुमार ने कहा कि बीती रात वे निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष और स्कार्ट वाहन के साथ निकल गए थे। यह पूछे जाने पर कि जब थानाध्यक्ष के साथ मंत्री जी घटना स्थल से निकल गए थे, तब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वहां जाने से उनके खिलाफ प्राथमिकी कैसे दर्ज की गई, इस बात पर मंत्री ने कहा की सुशासन की सरकार हैं इस मामले की पूरी तरह जांच की जाएगी। अगर वह दोषी पाए गए तो वह सजा भुगतने को तैयार हैं। मंत्री ने कहा की तेजस्वी यादव जिस निर्लजता के साथ सिंहवाड़ा आये थे, उसी संजीदगी के साथ मुजफ्फरपुर जिला के कांटी चले जाएं और वहां इसराईल मंसूरी के ऊपर दर्ज केस पर भी अपना हमदर्दी दें। उसके बाद चम्पा विश्वास के परिवार को भी तलाश कर उनसे क्षमा मांगे।
BJP नेता ने कहा कि नेशनल चैनल के एक पत्रकार जिसे लालू यादव ने ‘दो मुक्का मारेंगे तो नाच कर गिर जाएंगे' कहा था, उससे भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव माफ़ी मांग ले। मंत्री ने पुरे मामले की जांच की मांग सरकार और जिला प्रशासन से की है और कहा कि उन्होंने किसी के साथ मार पीट नहीं की है। जिस घटना की चर्चा तेजस्वी कर रहे हैं, वह गलत है।