"सत्ता में आए तो एंबुलेंस कर्मियों का मानदेय 320 से 540 रुपये करेंगे", तेजस्वी का नया चुनावी वादा

Monday, Sep 15, 2025-10:42 AM (IST)

Tejashwi Yadav News: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि प्रदेश में यदि उनकी सरकार बनती है तो चिकित्सा क्षेत्र में आमूलचूल सुधार किये जाएंगे और 102 एंबुलेंस सेवा का मानदेय 320 रुपये से बढ़ाकर 540 रुपया किया जाएगा, साथ में महंगाई दर के अनुसार इनके मानदेय को बढाया जायेगा।        

तेजस्वी यादव ने डॉक्टरों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मोहित कुमार ने तथा संचालन डॉक्टर अशोक कुमार ने की। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि डॉक्टर्स, फिजियोथैरेपिस्ट सहित चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों के लिए सरकार बेहतर सुविधाएँ ले कर आएगी। उन्होंने कहा कि हमने मिशन 60 और मिशन बुनियाद के तहत स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की दिशा में काम किया और स्पष्ट रूप से डॉक्टर्स से कहा कि मरीज और स्वास्थ्य व्यवस्था में यदि सुधार नहीं हुआ तो वैसे डॉक्टर्स के ऊपर कारवाई होगी जो घर में बैठे रहते थे। इसके साथ ही हमारी सरकार ने मिशन 60 के तहत बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ अस्पतालों में बिल्डिंग और बेड की व्यवस्था करवाई थी।        

 इस कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी,पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, विधायक डॉ मुकेश रौशन ,मशहूर सर्जन डॉक्टर एम ए हई, राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ,विनोद श्रीवास्तव ,सारिका पासवान, डॉ अशोक यादव, डॉ कुंदन सुमन,डॉ अमरनाथ ,डॉ कमर हाशमी,डॉ अजीत कुमार, डॉ चंदन कुमार चौधरी, डॉ कपिल यादव, डॉ सुनील कुमार, डॉ राजीव सुराना, डॉक्टर अमित कुमार गौरव, डॉ विनोद कुमार सहित अन्य गणमान्य नेता उपस्थित थे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static