‘ये जंगलराज नहीं तो और क्या है?''....सरकार पर भड़के तेजस्वी, बोले- यूट्यूबर के साथ मारपीट और गाली- गलौज करना शर्मनाक
Monday, Sep 15, 2025-05:14 PM (IST)

Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने सोमवार को राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश के ‘नगर विकास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता जीवेश मिश्रा (Jeevesh Mishra) का एक यूट्यूबर के साथ मारपीट और गाली- गलौज करना एक शर्मनाक हरकत है। ऑ
"बिहार में जंगलराज का जीता- जागता सबूत'
तेजस्वी यादव ने आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित पत्रकारों के सामने वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से तीखे सवाल किए और सरकार से मंत्री मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। राजद नेता ने बताया कि यह घटना दरभंगा के सिंघवारा में घटी है, जहां जाले विधानसभा क्षेत्र में एक यूट्यूबर ने मंत्री से सिर्फ इतना पूछा था कि पिछले 10 वर्षों में क्षेत्र में कौन सा विकास कार्य हुआ है, जब सड़कें तक ठीक नहीं हैं। विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने बताया कि इस सवाल पर मंत्री जीवेश मिश्रा बुरी तरह भड़क उठे और उन्होंने यूट्यूबर की पिटाई कर दी और उसके मां- बहन को भद्दी गालियां दीं, साथ में उसका वीडियो कैमरा तक छीन लिया। उन्होंने इस घटना को ‘बिहार में जंगलराज का जीता- जागता सबूत' बताया है।
'क्या यूट्यूबर की मां- बहन का कोई सम्मान नहीं होता है?‘
यादव ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में हैं। उन्हें जवाब देना चाहिए कि जब उनके ही मंत्री एक यूट्यूबर को मां- बहन की गाली दें, पिटाई करें, तब वो चुप क्यों हैं? क्या यूट्यूबर की मां- बहन का कोई सम्मान नहीं होता है?‘ यादव ने सत्ता पक्ष से सवाल किया कि यदि यह घटना 2005 के पहले होती, तो भाजपा बिहार बंद का आह्वान कर देती, लेकिन आज जब उनके ही मंत्री ऐसा कर रहे हैं, तो कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि यूट्यूबर की पिटाई और गाली- गलौज के बावजूद सिंघवारा थाना में अब तक मंत्री जीवेश मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि थाने पर ‘ऊपर से दबाव' बनाया जा रहा है और मामले को रफा- दफा करने की कोशिश हो रही है।
यादव ने सवाल किया कि ‘क्या बिहार में दो कानून हैं? एक आम जनता के लिए और दूसरा मंत्रियों के लिए?' उन्होंने घोषणा की कि वह स्वयं दरभंगा के सिंघवारा जाकर पीड़ित यूट्यूबर श्री सहनी से मिलेंगे और थाने जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सरकार को न्याय के लिए बाध्य करेंगे।