"नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनने देगी BJP", तेजस्वी यादव का तंज, बोले- पूरी तरह दलदल में फंस गए हैं...
Saturday, Sep 06, 2025-11:50 AM (IST)

Bihar politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि सत्ताधारी बीजेपी नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को बिहार का मुख्यमंत्री दोबारा नहीं बनने देगी।
दरअसल, अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर सासाराम में आयोजित राजनीतिक एकजुटता रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला किया और इसे “बेकार सरकार” बताया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उम्र ने नीतीश कुमार पर असर डाला है; अब वे बिहार चलाने के काबिल नहीं हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने दावा किया कि बीजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार पूरी तरह दलदल में फंस गए हैं और बीजेपी उनसे एक-एक करके बदला लेगी।” एनडीए के डबल इंजन सरकार के नारे पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, “इस डबल इंजन सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार का है और दूसरा अपराध का।”