VIDEO: अभी मरा नहीं, जिंदा हूं मैं…''मृतक'' समझकर किया गया दाह संस्कार, सभी हैरान
Thursday, Jun 15, 2023-12:47 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार ( Bihar ) के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां दाह संस्कार के बाद एक शख्स अपने घर आ पहुंचा तो उसे जिन्दा देख घरवालों का माथा चकरा गया। सभी हैरान रह गए और दौड़ कर 'मृतक' को सीने से लगा लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद हर शख्स के आंखों से ख़ुशी के आंसू निकल पड़े।