अब मीसा भारती के पति शैलेश कुमार की राजनीति में होगी एंट्री, विधान परिषद में भेज सकती है RJD
Sunday, Nov 14, 2021-05:13 PM (IST)

पटनाः बिहार में अब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दामाद की एमएलसी बनने की बारी आ गई है। दरअसल, मीसा भारती के पति शैलेश तारापुर में राजद के काउंटिंग एजेंट बनाए गए थे। इसके बाद से लालू परिवार के छठे सदस्य की सदन में एंट्री होने की चर्चा शुरू हो गई है।
शैलेश कुमार कम्प्यूटर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर विधान परिषद में जा सकते हैं। हाल ही में तारापुर उपचुनाव में राजद ने शैलेश कुमार को काउंटिंग एजेंट बनाया था। इसके बाद अगर उनको एमएलसी बनाया जाता है तो वो लालू परिवार के छठे सदस्य होंगे, जिनकी एंट्री सदन में होगी। वहीं इससे पहले लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव सदन में जा चुके हैं।
बता दें कि शैलेश ने मीसा भारती के साथ शादी के बाद नौकरी छोड़ दी थी। 1999 में शादी के समय शैलेश इंफोसिस में काम कर रहे थे। शैलेश ने लालू यादव की पार्टी राजद के चुनावी अभियान में अपनी बड़ी भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त राबड़ी आवास में आईटी कंट्रोल रूम बनवाया।