इलाज कराकर गांव लौट रहे थे दंपति, रेलवे ट्रैक पार करने लगे तभी अचानक आ गई ट्रेन...... दोनों की दर्दनाक मौत

Thursday, Aug 07, 2025-01:39 PM (IST)

गया: बिहार के गया जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पर रेलगाड़ी की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक दंपति के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।  

इलाज कराकर गांव लौट रहे थे दंपति

मिली जानकारी के अनुसार, घटना पहाड़पुर-बंशीनाला स्टेशन के बीच कैलूडीह गांव की है। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय मोहन यादव और उनकी 50 वर्षीय पत्नी तिलिया देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी इलाज करवाकर अपने गांव लौट रहे थे। वे पहाड़पुर स्टेशन से आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन पकड़कर बंशीनाला हॉल्ट उतरे थे। पटरी पार करने की कोशिश करने लगे, इसी दौरान वे दोनों रेलगाड़ी की चपेट में आ गए और दोनों की कटकर मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static