प्रेमिका की मौत से आहत युवक ने की खुदकुशी, कहीं और शादी तय होने पर लड़की ने दे दी थी जान
Tuesday, Apr 05, 2022-12:18 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के समसुद्दीनपुर गांव में अपनी प्रेमिका की आत्महत्या से आहत युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक का शव पेड़ से लटका मिला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार के आधार पर समसुद्दीन गांव में पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान भोजपुर जिले के बरहरा थाना क्षेत्र के लाला टोला गांव निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर राय के 17 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है, जो अपने मामा शंकर राय के यहां उक्त गांव में रह कर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था।
बताया जाता है कि पंकज की प्रेमिका की शादी कहीं अन्यत्र तय होने पर लगभग 15 दिन पूर्व लड़की ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही पंकज तनाव में रहता था और इसी का लेकर उसने आत्महत्या कर ली। इस बीच पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।