खगड़िया में ऑटो से भारी मात्रा में बरामद हुई शराब, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Friday, Jul 16, 2021-06:10 PM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में शराब बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर केवी तटबंध के सोन मनकी घाट पर छापेमारी की गई।
इस दौरान एक ऑटो रिक्शा की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में ऑटो रिक्शा से पांच कार्टन और बोरी में रखी 148 बोतल शराब बरामद की गई। सूत्रों ने बताया कि मौके पर से ऑटो चालक नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जो शराब की खेप महेशखूट से लेकर खैरी गांव जा रहा था। गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है।