औरंगाबादः नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बंकर को किया गया ध्वस्त

7/12/2022 12:10:15 PM

औरंगाबादः बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद और गया जिले की सीमा पर पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के खिलाफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, कोबरा बटालियन, स्पेशल टास्क फोर्स एवं जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है तथा नक्सलियों के एक बड़े ठिकाने बंकर को ध्वस्त कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को बताया कि ध्वस्त किए गए बंकर से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए वहां रखे गए विस्फोटकों में 50 से भी अधिक संख्या में आईईडी, 20 जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी पाइप और अन्य सामग्रियों को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बंकर से भारी मात्रा में राशन की सामग्री भी बरामद की गई है।

मिश्रा ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है तथा बरामद विस्फोटकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि बिहार और झारखंड की सीमा पर पहाड़ी इलाके को नक्सलियों से पूरी तरह मुक्त कराने तक केंद्रीय अर्ध सैन्य बल तथा जिला पुलिस का अभियान जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static