सारण में खौफनाक वारदात: घर जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Wednesday, Jan 28, 2026-02:26 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शक्ति नगर मोहल्ला निवासी जय किशोर तिवारी का पुत्र विकास कुमार तिवारी (35) छपरा कचहरी स्टेशन पर किसी ट्रेन से उतर कर पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान साढ़ा ढाला ओवरब्रिज के समीप उसे अपराधियों ने गोली मार दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड की टीम के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static