पटना साहिब गुरुद्वारा में नकली गहने मामलाः हाई पावर कमेटी ने जांच रिपोर्ट की सार्वजनिक, तख्त कमेटी नाराज
Thursday, Apr 27, 2023-01:24 PM (IST)

पटना: पटना के तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में साल 2022 को पंजाब निवासी डॉ. गुरविन्दर सिंह सामरा द्वारा दिए गए सोने चांदी में खोट पाए जाने के बाद तख्त साहिब के तत्कालीन अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह द्वारा जांच हेतु बनाई गई हाई पावर कमेटी को अपनी रिपोर्ट तख्त साहिब की कमेटी को सुपुर्द करनी थी। लेकिन हाई पावर कमेटी के सदस्य चरनजीत सिंह ने जांच रिपोर्ट तख्त साहिब कमेटी को सुपुर्द करने के बजाए उसे मीडिया में जारी कर दिया। वहीं रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने पर तख्त कमेटी नाराज हो गई।
"तख्त कमेटी इस रिपोर्ट को नहीं मानती"
तख्त कमेटी के सदस्य जगजोत सिंह सोही ने कहा कि ऐसा करने के पीछे हाई पावर कमेटी की क्या मंशा रही? क्यों इस प्रकार चरनजीत सिंह ने रिपोर्ट को मीडिया कर्मियों के बीच सार्वजनिक किया। इसके पीछे कोई बड़ी साजिश रची जा रही है। जगजोत सिंह सोही ने कहा हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस आर एस सोडी से उनकी बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही दिल्ली पहुंचकर रिर्पोट लेने आएंगे फिर ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने चरनजीत सिंह के हाथ रिर्पोट भेजकर उसे जगजाहिर करवाया। सोही ने कहा कि कमेटी के समूह सदस्यों की बैठक बुलाकर सबके सामने रिपोर्ट को खोलकर आपसी विचार विमर्श और सहमति के साथ आगे की कार्रवाई को करना था, लेकिन जिस प्रकार रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया। इसके चलते अब कमेटी ने फैसला किया है कि वह इस रिपोर्ट को नहीं मानते हैं।
क्या है मामला?
बता दें कि डॉ सामरा ने 1 जनवरी 2022 को लगभग 5 करोड़ मूल्य के हीरे जेवरात से बने सोने के हार, सोने की कृपाण, सोने से बनी छोटी पलंग और कलगी गुरुद्वारा साहिब को भेंट की थी। सिख संगतों को इस भेंट पर शक हुआ, जिसके बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के विरोधी गुट द्वारा इस मामले में सवाल उठाए गए। इसके बाद तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधक कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष स्वर्गीय अवतार सिंह हित के निर्देश पर इन सामानों की जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि सोने की शुद्धता बहुत कम है।