नीट पेपर लीक मामला: 13 अभियुक्तों के खिलाफ संज्ञान के बिंदु पर 19 अगस्त को होगी सुनवाई

Tuesday, Aug 06, 2024-11:52 AM (IST)

पटना: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 के प्रश्न पत्र लीक मामले में बिहार में पटना की एक विशेष अदालत में आरोपित 13 अभियुक्तों के खिलाफ संज्ञान के बिंदु पर सुनवाई 19 अगस्त को होगी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू ने सीबीआई द्वारा 13 अभियुक्तों के खिलाफ 01 अगस्त 2024 को दाखिल किए गए आरोप पत्र के आधार पर संज्ञान के बिंदु पर सुनवाई के लिए सोमवार को 19 अगस्त 2024 की तिथि निश्चित की है। साथ ही अदालत नें इस मामले के जेल में बंद सभी अभियुक्तों की पेशी उक्त तिथि को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करने का आदेश दिया है। दूसरी ओर सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए एक और अभियुक्त सुशांत कुमार मोहंती को  विशेष न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में लिया गया। उसके बाद सीबीआई ने एक आवेदन दाखिल कर इस अभियुक्त से हिरासती पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपे जाने की प्रार्थना की। प्रार्थना स्वीकार करते हुए अदालत ने इस अभियुक्त को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर सीबीआई को सौंपे जाने का आदेश दिया।

इस बीच, इस मामले के जेल में बंद अभियुक्त बिट्टू कुमार और रीना कुमारी की ओर से इसी अदालत में नियमित जमानत याचिका दाखिल की गई। इसका जवाब दाखिल करने के लिए सीबीआई ने समय की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर करते हुए 06 अगस्त 2024 की तिथि निश्चित की है। इसके अलावा सीबीआई ने हिरासती पूछताछ के बाद चार अभियुक्तों को विशेष अदालत के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें पुन: न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static