मधुबनी जज पर हमले मामले में पटना HC में हुई सुनवाई, DGP ने बंद लिफाफे में पेश की रिपोर्ट

Monday, Nov 29, 2021-06:41 PM (IST)

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में जज पर हमले मामले की रिपोर्ट आज पटना हाईकोर्ट में पेश की गई। इस दौरान डीजीपी ने बंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी है। साथ ही कोर्ट ने इस मामले में सहयोग करने के लिए एमिकस क्यूरी नियुक्त करने का फैसला लिया है। वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई बुधवार को होगी। इस दिन डीजीपी को भी उपस्थित रहने को कहा गया है।

जस्टिस राजन गुप्ता और जस्टिस मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने मधुबनी के झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजी-1 अविनाश कुमार पर हमले के मामले में रिपोर्ट देखी। इस पर जजों ने मौखिक तौर पर कहा कि आखिर पुलिस अधिकारियों ने लोडेड हथियार के साथ एक जज के चैंबर में कैसे प्रवेश किया? साथ ही सुनवाई के दौरान बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के मामलों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से अनुसंधान करने में सक्षम है। दोनों पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि महाधिवक्ता ने मामले की मॉनिटरिंग करने के लिए कोर्ट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट यदि चाहे तो सीबीआई सहित किसी भी एजेंसी से मामले की जांच करवा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static