बिहार में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित की इलाज की दर

Friday, Apr 16, 2021-08:21 PM (IST)

 

दरभंगाः बिहार में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के इलाज की दर निर्धारित कर दी है। साथ ही पूरे राज्य को 3 वर्गों में विभाजित कर दिया गया है। वहीं दरभंगा में 8 हजार तो पटना में इलाज के लिए प्रतिदिन 18 हजार रुपए खर्च करने होंगे।

दरअसल, श्रेणी ए में एकमात्र जिला पटना को रखा गया है। श्रेणी बी में दरभंगा सहित भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया एवं पूर्णिया जिला है। राज्य के अन्य जिले श्रेणी सी में रखे गए हैं। प्रत्येक श्रेणी के जिलों के निजी अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए 2 कोटियों में दर निर्धारित की गई है. जिला में एनएबीएच मान्यता प्राप्त और मान्यता प्राप्त नहीं अस्पतालों के लिए अलग-अलग दर पर कोरोना संक्रमित का इलाज किया जाएगा। वहीं इलाज का दर सामान्य रूप से बीमार, गंभीर रूप से बीमार और अति गंभीर रूप से बीमार के लिए अलग अलग होगा।

बता दें कि श्रेणी ए में पटना के लिए निर्धारित शुल्क का 80 प्रतिशत शुल्क बी श्रेणी के जिलों के लिए निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त श्रेणी सी का शुल्क 60 प्रतिशत होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static