जाति जनगणना को लेकर नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा, वह जल्द बुलाएंगे सर्वदलीय बैठकः तेजस्वी
5/12/2022 11:11:18 AM

पटनाः बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि उन्हें जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा है।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश जल्द ही इस मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि वह राज्य में इस कवायद को करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे। मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों पर पूरा भरोसा है। चूंकि उन्होंने हमें आश्वासन दिया है, इसलिए हमें कुछ समय इंतजार करना चाहिए।” यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री ने मुझे बताया कि वह भी राज्य में जाति आधारित जनगणना कराने के पक्ष में हैं।”
दरअसल, राजद नेता ने मंगलवार को नीतीश कुमार पर जाति आधारित जनगणना कराने के वादे पर ''देरी की रणनीति'' अपनाने का आरोप लगाया था और प्रक्रिया शुरू करने के लिए उन्हें 48 से 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, पढ़ें Top 10 News
