हाजीपुरः SP कार्यालय में लगी भीषण आग, कंप्यूटर-लैपटॉप सहित जरूरी कागजात जलकर हुए राख
Friday, Sep 10, 2021-04:03 PM (IST)

वैशालीः बिहार में हाजीपुर के सदर अनुमंडल अंतगर्त समाहरणालय परिसर स्थित एसपी ऑफिस में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना में ऑफिस में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर, पंखे व कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गए हैं। हालांकि, इस दौरान कोई भारी नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के एनुसार, एसपी कार्यालय के हिंदी शाखा में आग लगी है। आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू पाने के लिए मौके पर तीन दमकल गाड़ियां बुलाई गई। आनन-फानने में पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मी जिला पुलिस के साथ आग बुझाने में जुट गए। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन कार्यालय में रखा सामान जलकर राख हो गया।
आगलगी की इस घटना के बाद एसपी कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसी बीत होमगार्ड के डीएसपी मोहम्मद फैज आलम और फायर बिग्रेड के अधिकारी ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की है।