सुपौल में बेखौफ अपराधी... किराना व्यवसायी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Friday, Aug 20, 2021-03:47 PM (IST)

सुपौलः बिहार में अपराधियों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन बेखौफ अपराधी पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सुपौल जिले का है, जहां सशस्त्र अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि कल रात किराना व्यवसायी विनोद चौधरी (42) की दुकान पर दो मोटरसाईिकल पर चार अपराधी पहुंचे। अपराधियों को देखकर भयभीत व्यवसायी अपनी दुकान बंद करने लगे। ऐसा होत देख अपराधियों ने उनपर गोली चलाकर उनकी हत्या कर दी और भाग निकले।

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static