बाढ़ के मौसम से 5 महीने पहले ही सरकार आपदा नियंत्रण मोड में, तटबंध सुरक्षा योजनाओं को दी गई वित्तीय मंजूरी
Monday, Feb 03, 2025-06:41 PM (IST)
Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2025 में वर्षा-बाढ़ के मौसम से पांच माह पहले ही विभिन्न नदियों का कटाव रोकने और सुरक्षा तटबंध मजबूत करने की योजनाओं को वित्तीय मंजूरी देना शुरू कर दिया है, जिससे आपदा की स्थिति उत्पन्न ही न हो।
चौधरी ने सोमवार को बताया कि खगड़िया और मुजफ्फरपुर के बागमती प्रमण्डल की तटबंध सुरक्षा योजनाओं के लिए 105.90 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई। उन्होंने बताया कि खगड़िया जिला अंतर्गत तेलिहार जमींदारी बांध के कामथान मुशहरी के पास कटाव निरोधक कार्य के लिए 22.05 करोड और खगड़िया शहर सुरक्षा तटबंध (एण्टी पलड स्लूईस) के निर्माण तथा तटबंध को ऊंचा- सुद्दढ़ बनाने जैसे कार्य के लिए 19.39 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी गई।
चौधरी ने बताया कि भागलपुर में इस्माईलपुर-बिन्दटोली तटबंध के रिवेटमेंट का पुनर्स्थापन एवं कटाव निरोधक कार्य एवं इसी तटबंध के रपर-9 से फेरी घाट तक कटाव निरोधक कार्य के लिए 1737.36 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। उन्होंने बताया कि सुपौल जिलान्तर्गत् सिकरहट्टा-मंझार निम्न बांध, डगमारा मार्जिनल बांध एवं निर्मली घेरा बांध के मरम्मति एवं सड़क निर्माण कार्य के लिए भी 1721.97 लाख रुपए व्यय की स्वीकृति दी गई है।
मंत्री ने बताया कि मुजफ्फरपुर परिक्षेत्राधीन बागमती प्रमण्डल में नाबार्ड सम्पोषित एक योजना यथा बागमती नदी के दायां तटबंध के सुद्दढ़ीकरण के लिए 2988.82 लाख रुपए व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की गई। चौधरी ने कहा कि बाढ नियंत्रण कटाव निरोधक कार्य और तटबंध सुद्दढ़ीकरण के लिए निविदा आमंत्रण की औपचारिकताएं पूर्ण करने के उद्देश्य से गो-अहेड'संसूचित किया गया है।