Kal Ka Mausam: 5 फरवरी तक दिख सकता है पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानें कल कैसा रहेगा मौसम ।। Bihar Weather Update
Monday, Feb 03, 2025-05:07 PM (IST)
Kal Ka Mausam: बिहार में अब मौसम बदल रहा है। ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने का अनुमान जताया जा रहा है। लेकिन इसी बीच आईएमडी ने 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने की संभावना जताई है। इससे 4 और 5 फरवरी को तेज हवा और बादलों की आवाजाही के साथ बारिश भी हो सकती है, जिससे दिन के तापमान में एक से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।
बिहार के मौसम में दिखेगा उतार-चढ़ाव ।। Kal Ka Mausam Kaisa Rahega
दरअसल, फरवरी माह में 5 से 6 पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है, जिससे बीच-बीच में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आईएमडी ने राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, अररिया, मधुबनी, सुपौल, शिवहर, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज, हाजीपुर, नालंदा, वैशाली और गया समेत अन्य जिलों में सुबह शाम हल्का से घना कोहरा छाया रहने की आशंका जताई है।
दिन और रात के Temperature में वृद्धि ।। Bihar Weather Update
बता दें कि बिहार में फरवरी के पहले सप्ताह में मौसम का बदला हुआ मिजाज देखने को मिल रहा है। फिलहाल दिन और रात के Temperature में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। पटना मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल बिहार के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान पिछले चार सालों के मुकाबले 1-2 डिग्री अधिक रहा है। यही कारण है कि इस बार शीतलहर और Extreme Cold कम देखने को मिले।