जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
Saturday, Feb 01, 2025-07:56 PM (IST)
पटना:जन वितरण प्रणाली की दुकानों को जन पोषण केन्द्र में परिवर्तित करने के उद्देश्य से 30 चयनित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दीघा घाट, पटना में 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक-27.01.2025 से दिनांक - 31.01.2025 तक किया गया।
प्रशिक्षण के सफलता पूर्वक पूर्ण होने के उपरांत समापन समारोह में भारत सरकार, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से जय पाटिल, संयुक्त निदेशक एवं बिहार सरकार, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से उपेन्द्र कुमार, अपर सचिव, त्रिभुवन, उप महाप्रबंधक, अय्याज अहमद, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं बिरजू कुमार, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के द्वारा भाग लिया गया।
प्रशिक्षण के समापन के उपरांत प्रशिक्षुओं के जिज्ञाषा का निराकरण भारत सरकार के संयुक्त निदेशक एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर सचिव के द्वारा किया गया। अंत में प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण सभी उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।