राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर के छात्रों ने प्रमंडलीय प्रतियोगिता में लहराया परचम
Thursday, Jan 16, 2025-06:27 PM (IST)
पटना: शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के दिशा निर्देश में दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक लेखन, वाद-विवाद और खेल प्रतियोगिता" उमंग-2025" का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की तर्क क्षमता, रचनात्मकता और खेल कौशल को प्रोत्साहित करना था। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर के छात्र और छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए जोनल लेवल का विजेता बना। "उमंग-2025" के खेल आयोजनों ने छात्रों को अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और भविष्य के आयोजनों के प्रति उत्साह व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों और प्रतिभागियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी गई।