बिहार में लगातार हो रही बारिश को लेकर सरकार अलर्ट, संजय झा बोले- सबसे ज्यादा परेशानी नेपाल से आने वाले पानी से होती है
Wednesday, Jul 12, 2023-01:37 PM (IST)

Patna: कई राज्यों में हो रही लगातार बारिश पर बिहार सरकार भी अलर्ट है। बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा परेशानी नेपाल से आने वाले पानी से होती हैं और सरकार तमाम चीजों पर नजर रखी हुई है।
"नीतीश कुमार बेंगलुरु में होने वाली बैठक में होंगे शामिल"
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा नीतीश कुमार को पत्र लिखे जाने पर संजय झा ने कहा कि बेंगलुरु में होने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण है। नीतीश कुमार उस बैठक में शामिल होंगे और अच्छी बात यह है कि 1 महीना के भीतर ही दूसरी बैठक हो रही है।