"CM नीतीश कुमार को योगी जी से लेनी चाहिए सीख", गैंगस्टर अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर बोले गिरिराज सिंह
Thursday, Apr 13, 2023-05:39 PM (IST)

पटनाः माफिया डॉन अतीक अहमद के बड़े बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। वहीं इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।
"योगी जी से सीखें नीतीश कुमार"
गिरिराज सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस करता है तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए। बता दें कि अतीक अहमद के बड़े बेटे असद के एनकाउंटर की बड़ी खबर सामने आई है। उसके साथ शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन भी ढेर कर दिया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।
बेटे की मौत से टूटा अतीक
वहीं झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। मौके से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। बेटे के मौत की खबर सुनकर अतीक बेहद टूट गया है। अतीक ने रोते हुए कहा कि सब मेरी वजह से हो रहा है। उसने असद को दफनाने की जगह पूछी है।