VIDEO: ‘बंगाल भी भारत का एक राज्य..’, अवैध घुसपैठियों पर गृह मंत्रालय की एडवाइजरी पर बोले गिरिराज सिंह
Monday, May 19, 2025-04:03 PM (IST)
बेगूसराय: अवैध घुसपैठियों के संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सहित सभी राज्यों को यह एडवाइजरी माननीय होगी। बताते चलें कि गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देशित किया है कि उनके राज्य में अगर कोई बांग्लादेशी और म्यांमार वाले संदिग्ध अवैध प्रवासी रह रहे हैं तो उन्हें हिरासत में लेकर 30 दिनों के अंदर उन्हें देश से निकालने की प्रक्रिया पूरी की जाए। इस बाबत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सहित सभी राज्यों को यह एडवाइजरी माननीय होगी...