कांग्रेस पार्टी ने तीसरी बार NDA को हराने का किया प्रयास, लेकिन वह सफल नहीं हुएः गिरिराज सिंह
Saturday, Jun 15, 2024-06:16 PM (IST)

पटनाः केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्रालय की कमान संभालने के बाद गिरिराज सिंह आज यानी शनिवार को पहली बार पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।
गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तीसरी बार एनडीए को हराने का प्रयास किया, लेकिन वह उसमें सफल नहीं हुए। इसलिए अब गलत बयानबाजी की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में बिहार में क्या संभावना है, इसकी तलाश के लिए वह अपने विभागीय मंत्रालय की टीम के साथ बिहार आए हैं, ताकि इसका आकलन किया जा सकें कि बिहार में किस तरह से टेक्सटाइल उद्योग के जरिए विकास की लकीर खींची जा सकें।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में बिहार में विकास की नई तस्वीर लिखी जाएगी। इसके लिए पूरी रणनीति के साथ काम किया जाएगा। नीट पेपर लीक मामले में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपनी बातें रख दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
"नीतीश कुमार ही होंगे NDA के CM फेस", बोले गिरिराज सिंह- सीट शेयरिंग को लेकर राजग में कोई मतभेद नहीं
