गिरिराज सिंह ने 'भारत इन पेरिस' ओलंपिक जागरूकता दौड़ को दिखाई हरी झंडी, कहा- इन खेलों में भारत दुनिया के तीसरे नंबर पर

Sunday, Jul 14, 2024-01:10 PM (IST)

दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) और भाजपा सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने दिल्ली में ‘'भारत इन पेरिस' ओलंपिक जागरूकता दौड़ को हरी झंडी दिखाई।

वहीं, इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इन खेलों में भारत दुनिया के तीसरे नंबर पर है। मैं अभिभावकों को कहूंगा कि जब बच्चे घरों में खेल खेलते हैं तो उन्हें खेलने की छूट भी दें और पढ़ने की कला भी सिखाएं... देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगभग 4000 करोड़ रुपए आवंटित किए जा रहे हैं। आज पेरिस ओलंपिक के लिए भारत में हम सब एकत्रित हुए, ये पीएम मोदी की प्रेरणा है।

बता दें कि 2024 ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में आयोजित किया जाएगा। इस साल 113 भारतीय एथलीटों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। भारत के लिए पिछला यानी टोक्यो ओलंपिक भी सफल रहा था। तब देश को कुल 7 मेडल मिले थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static