भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सहकार की भावना से करना होगा काम: राज्यपाल आर्लेकर
Monday, Aug 26, 2024-01:50 PM (IST)
पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपनों को साकार करने के लिए सबको सहकार की भावना से काम करना होगा।
आर्लेकर ने रविवार को ऊर्जा ऑडिटोरियम के सभागार में ‘सहकार भारती' के एफपीओ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे एवं आखिरी दिन प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा, 'वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के सपनों को साकार करने के लिए हम सबको सहकार की भावना से काम करना होगा। मानवीय संस्कार ही सहकार की भावना को बलवती बनाते हैं।''
राज्यपाल ने कहा कि कृषि क्षेत्र के समग्र विकास से ही विकसित एवं समृद्ध भारत का सपना साकार होगा। सत्यनिष्ठा एवं द्दढ़ संकल्प के साथ कृषकों के बीच जाकर सहकार की भावना से काम करने पर ही देश की प्रगति तेजी से होगी। उन्होंने कहा कि अपने पास की जानकारी को दूसरों तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। सहकार की भावना का मतलब ही है- समर्पित भाव से सबके उपकार एवं कल्याण की कामना।