Gaya News: मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 6 माह की बच्ची चोरी, CCTV में कैद हुई महिला
Thursday, Oct 23, 2025-02:41 PM (IST)
Gaya News: बिहार के गया जिले में बच्ची चोरी की सनसनीखेज (Gaya hospital se Bacha Chori) घटना सामने आई है। यहां जिले के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) से 6 माह की मासूम बच्ची चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया। CCTV फुटेज में एक महिला को बच्ची को लेकर भागते देखा गया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना उस समय हुई,जब परैया थाना क्षेत्र के पुनकला गांव के सुदर्शन दास अपनी बीमार पत्नी शबू कुमारी और बच्ची के साथ मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे। खुशबू डॉक्टर को दिखाने के लिए अंदर गईं, जबकि सुदर्शन बच्ची के साथ बाहर बैठे थे। इसी दौरान एक अनजान महिला आई और बच्ची के साथ खेलने लगी। खेलते खेलते महिला ने सुदर्शन से बच्ची को अपनी गोद में ले लिया, और मौका मिलते ही अस्पताल से गायब हो गई।
मां ने पूछा तो उड़े होश
वहीं जब खुशबू इलाज कराकर बाहर लौटीं और बच्ची के बारे में पूछा, तो सुदर्शन ने बताया कि बच्ची पास की महिला के साथ थी। दोनों ने अस्पताल परिसर में चारों ओर तलाश की, लेकिन न तो महिला दिखी और न ही बच्ची। इसके बाद दंपती ने तुरंत अस्पताल प्रशासन और पुलिस को सूचना दी।
CCTV फुटेज में दिखी महिला
सूचना मिलते ही मेडिकल थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की। CCTV फुटेज में एक महिला को बच्ची को गोद में लेकर अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया। संदिग्ध महिला की पहचान के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “CCTV फुटेज के आधार पर महिला की तलाश जारी है।

