बिहार में गंगा किनारे बनेगी 17000 करोड़ की सड़क, पर्यटन और व्यापार दोनों को मिलेगा बूस्ट; CM नीतीश 4 अक्टूबर को करेंगे शिलान्यास

Thursday, Oct 02, 2025-09:15 PM (IST)

पटना: बिहार सरकार जल्द ही गंगा नदी के किनारे तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का विकास शुरू करने जा रही है। राज्य के सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इन परियोजनाओं का अनुमानित खर्च 17,000 करोड़ रुपये है और ये हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) के तहत विकसित की जाएंगी।

प्रमुख परियोजनाएं और लंबाई

  • दीघा-शेरपुर-बिहटा-कोइलवर: 35.65 किलोमीटर, अनुमानित लागत 6,495.79 करोड़ रुपये
  • मुंगेर (सफियाबाद)-बरियारपुर-घोघाट-सुल्तानगंज: 42 किलोमीटर, अनुमानित लागत 5,119.80 करोड़ रुपये
  • सुल्तानगंज-भागलपुर-सबौर: 41.33 किलोमीटर, अनुमानित लागत 4,849.83 करोड़ रुपये

HAM मॉडल के तहत निवेश

नितिन नवीन ने बताया कि बिहार सरकार परियोजना लागत का 40 प्रतिशत वित्तीय सहायता के रूप में देगी, जबकि 60 प्रतिशत निवेश निजी डेवलपर करेगा। निजी डेवलपर परियोजना का संचालन करेगा और सरकार से एन्यूटी भुगतान प्राप्त करेगा।

पर्यटन और संपर्क बढ़ाने में मददगार

ये सड़कें न केवल संपर्क बढ़ाने में मदद करेंगी, बल्कि गंगा किनारे होने के कारण पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी। परियोजनाओं के निर्माण से यात्रा का समय घटेगा और यातायात दबाव कम होगा।

निविदा प्रक्रिया और शिलान्यास

तीनों परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और स्वीकृति पत्र जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार अक्टूबर को इनमें से एक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह HAM मॉडल के तहत बिहार की पहली परियोजना होगी।

सड़क नेटवर्क और विकास

नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बिहार में उच्च गुणवत्ता वाला सड़क नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। नई गंगा पथ परियोजना मुंगेर और भागलपुर के बीच यात्रा समय घटाने और यातायात प्रबंधन में मदद करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static