VIDEO: 4 भाइयों ने स्कूल के लिए दान दी 2 कट्ठा जमीन , विभाग ने नहीं बनाया तो ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर बनाने लगे स्कूल
Wednesday, Sep 06, 2023-12:42 PM (IST)
भागलपुर: नवगछिया(Naogachhia) के चार किसान भाईयों ने अपनी उपजाऊ जमीन सरकार को दान में दे दी ताकि शिक्षा की फसल उपज सके और अब ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर के उस जमीन पर सरकारी स्कूल का भी निर्माण कर रहे है ताकि उनके बच्चों का भविष्य संवर सकें।