राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सिवान के सिविल ब्रांच के चार छात्रों को मिली नौकरी, फाइनल इयर में हुआ सेलेक्शन
Monday, Dec 16, 2024-07:07 PM (IST)
पटना: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सिवान के सिविल ब्रांच के चार छात्रों काप्लेसमेंट इकोस्पेसइंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। चयनित हुएछात्रों में क्रमशः मोहित कुमार, मिशा भारती, राजा कुमार और प्रफुल्ल कुमार सिंह है।
चारों छात्र फाइनल ईयर में अध्ययनरत है इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एवं सभी शिक्षकों ने इन छात्रों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्राध्यापक ने बताया कि इस तरीके की और भी कंपनियां से हम संपर्क कर रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक बच्चों का प्लेसमेंट कराया जा सके।