राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय भोजपुर में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 5 विद्यार्थियों का हुआ चयन
Thursday, Dec 12, 2024-06:36 PM (IST)
पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, भोजपुर में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में इको स्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सिविल इंजीनियरिंग संकाय सत्र 2021-25 के 4 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इसके अलावा विभाग द्वारा आयोजित पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में मैकेनिकल संकाय के सत्र 2020-24 के 1 छात्र का भी चयन हुआ है।
संस्थान के ट्रेनिंग प्लेसमेंट पदाधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सिविल इंजीनियरिंग के अंकित कुमार, अंशुल भारती, स्वीटी कुमारी और प्रिंस कुमार काकोर कंस्ट्रक्शन कंपनी में चयन हुआ है। साथ ही मेकैनिकल के दिव्य दर्शन का चयन स्कूटो इड इंजीनियरिंग सोलुशन प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है।