बिहार के इस जिले में 1.32 करोड़ की लागत से चार पथों एवं नालों का होगा निर्माण, मंत्री नितिन नवीन ने किया शिलान्यास
Tuesday, Sep 09, 2025-03:35 PM (IST)

Bihar News: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार को बिहार के शहरी आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत वार्ड संख्या 36 में चार पथों एवं नालों का शिलान्यास किया। इस अवसर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के जरिये शहरी इलाकों में तेजी से पथों और नाला निर्माण का कार्य हो रहा है। सरकार हर गली और मोहल्लों को व्यवस्थित और विकसित करने में लगी है। शहर में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति पर सरकार द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में पटना में चार पथों एवं नालों का निर्माण होगा। आज वार्ड नंबर 36 में करीब 1.32 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली चार पथों एवं नालों का शिलान्यास किया गया है।
यात्रा होगी अधिक सहज और सुरक्षित
मंत्री ने कहा कि इन पथों के निर्माण से शहरी क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलेगी। साथ ही यात्रा अधिक सहज और सुरक्षित होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार का मुख्य उद्देश्य शहरी इलाकों में सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति देना है। मंत्री नवीन ने बताया कि इन योजनाओं में वार्ड संख्या-36 अन्तर्गत 57.93 लाख की लागत से पृथ्वीराज पथ दास कुटीर से प्रमोद सिंह के घर तक पी.सी.सी. सड़क एवं आर.सी.सी. नाला का निर्माण, 35.55 लाख की लागत से लालजी टोला दिलीप किराना से लालजी टोला स्कूल होते हुए रामनाथ इन्क्लेव एवं देव राज अपाटर्मेन्ट होते हुए रिंकु किराना तक भूगर्भ नाला एवं पी0सी0सी0 निर्माण कार्य, 27.40 लाख की लागत से लालजी टोला रिंकु किराना से देवी स्थान होते हुए भरतलाल जी के आवास तक भूगर्भ नाला एवं पी.सी.सी. निमाण कार्य एवं 11.30 लाख की लागत से लालजी टोला अवध किशोर राय के आवास से शशि जी के आवास तक नाला एंव पी0सी0सी0 निर्माण कार्य की योजना शामिल की गयी है।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए वर्ष 2024-25 से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना लागू की गई है। इसके तहत नगर निकाय के ऐसे पथों का निर्माण होगा जो राष्ट्रीय / राजमार्ग अथवा पथ निर्माण विभाग के पथों / मुख्य सड़कों को लिंक सड़कों से जोड़ेगा एवं जनोपयोगी होगा। इसके साथ ही घनी आबादी को लाभान्वित करने वाली सड़कों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, सड़कों का चयन करते समय पर्यटन स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों आदि का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस योजना के तहत सड़क जाम से जुड़ी समस्याओं का निराकरण करते हुए विभिन्न सड़कों पर से यातायात के बढ़ते दबाव को कम करना तथा यातायात संचालन को सुगम बनाने का भी कार्य किया जाएगा।