बाल-बाल बचे पूर्व विधायक अनंत सिंह, सोनू-मोनू गैंग ने किया कई राउंड फायरिंग

Wednesday, Jan 22, 2025-07:16 PM (IST)

मोकामा: बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला किया गया है। दरअसल, जिले के पचहमला में उनपर कई राउंड फायरिंग की गई है। बताया जा रहा है कि अनंत सिंह पर करीब 60 से 70 राउंड गोलीबारी की गई है। फायरिंग की घटना के बाद पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच शुरू कर दी है...

कौन हैं अनंत सिंह 
बिहार में इनक छवि एक बाहुबली के साथ कुशल राजनेता के रूप में है। ये अपने हरफनमौला बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं।  वे बिहार के पटना जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. उनका राजनीतिक करियर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जैसे दलों के साथ जुड़ा रहा है. अनंत सिंह का नाम अपराध, असामाजिक गतिविधियों और गंभीर आरोपों से जुड़ा रहा है, और उन्हें उनके "बाहुबली" छवि के कारण एक अलग पहचान मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static