समस्तीपुर में ट्रक से कई लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
Monday, May 09, 2022-05:34 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के सोमवार को अवैध शराब की बरामदगी के लिए की गई विशेष छापेमारी में पुलिस ने कई लाख रुपए मूल्य की 11 हजार से अधिक विदेशी शराब की बोतल बरामद कर चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बताया कि जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारकर एक ट्रक से 11 हजार 287 विदेशी शराब की बोतल बरामद की है। उन्होंने बताया कि एक अन्य छापेमारी में जिले के विभूतिपुर थाने के खदियाही गांव से पुलिस ने 406 लीटर शराब बरामद किया।
हृदयकांत ने बताया कि इस मामले में हरियाणा के पानीपत निवासी एवं ट्रक चालक संदीप सिंह और खलासी अब्दुल खान समेत चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।