Foot Mehndi Design:वेकेशन हो या वेडिंग, पैरों पर मेहंदी से पाएं परफेक्ट लुक – ट्रेंडिंग डिजाइन्स पर डालें एक नजर
Thursday, May 29, 2025-09:39 AM (IST)

Foot Mehndi Design:अब मेहंदी केवल दुल्हनों तक सीमित नहीं रही। बिहार समेत देशभर की युवतियां और महिलाएं अब वेकेशन पर निकलने से पहले भी पैरों पर मेहंदी लगवा रही हैं। खासतौर पर गर्मी की छुट्टियों में, जब बीच ट्रिप या हॉलिडे शूट की प्लानिंग हो, तो पैर की मेहंदी स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है। ये डिजाइन्स अब सिर्फ पारंपरिक नहीं बल्कि ट्रेंडी, टैटू स्टाइल और थीम बेस्ड भी हो गई हैं, जो modern ethnic fusion को खूबसूरती से पेश करती हैं।
रॉयल जूलरी लुक मेहंदी डिजाइन
आजकल घुटनों तक भरी हुई मेहंदी के बजाय महिलाएं चाहती हैं कुछ ऐसा जो रॉयल लगे, लेकिन क्लासी भी हो। पैरों में भारी गहनों जैसा डिजाइन, खासतौर पर बैंड या पायल जैसा पैटर्न – ये सब Jewellery Inspired Mehndi की श्रेणी में आते हैं। यह स्टाइल वेडिंग के साथ-साथ किसी बीच फोटोशूट के लिए भी परफेक्ट है।
तलवों पर मेहंदी: Unconventional yet Cool
अब ट्रेंड्स बदल रहे हैं और उसी का उदाहरण है Sole Mehndi Design। यह उन लोगों के लिए है जो अपनी क्रिएटिविटी और डिफरेंट चॉइस से इम्प्रेस करना चाहते हैं। वेकेशन पर या डेस्टिनेशन फोटोशूट में यह लुक बहुत खास बन सकता है।
थीम-बेस्ड डिजाइन्स
अब आप मेहंदी से अपने सपनों का डेस्टिनेशन पैरों पर बना सकती हैं। चाहें तो World Map Mehndi, किसी शहर की स्काईलाइन, या फिर लैंडमार्क डिजाइन चुनें – ये न सिर्फ स्टाइलिश होते हैं बल्कि पार्टनर को वेकेशन के लिए एक इशारा भी हो सकते हैं। इसे आप Travel Theme Mehndi भी कह सकती हैं।
भरी हुई पारंपरिक मेहंदी – Evergreen Classic
कुछ डिजाइन्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते, और Fully Covered Traditional Mehndi उनमें से एक है। जो महिलाएं गहराई से जुड़े भारतीय ट्रेडिशन को फॉलो करती हैं, उनके लिए यह डिजाइन हमेशा बेस्ट रहेगा – चाहे शादी हो, तीज या फिर करवाचौथ।
वेस्टर्न ड्रेस के साथ बोल्ड लुक
अगर आप Shorts, Slit Dresses या Skirts पहनना पसंद करती हैं, तो थाई एरिया पर बनी ट्रेंडी मेहंदी आपके लुक को अलग लेवल पर ले जाएगी। यह न केवल आपको यूनिक बनाएगा बल्कि एक बोल्ड स्टेटमेंट भी सेट करेगा – चाहे आप सिंगल हों या किसी को सरप्राइज देना चाहती हों।