शादी के सीजन में Wedding Rangoli Designs का ट्रेंड तेजी से वायरल, इन आसान और खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स से सजाएं घर की चौखट

Friday, Dec 05, 2025-01:27 PM (IST)

Wedding Rangoli Designs: शादी के सीजन (Wedding Season) की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया पर Wedding Rangoli Designs, Shaadi Ki Rangoli, और Traditional Bridal Rangoli Patterns की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। इस बार खास बात यह है कि लोग पारंपरिक डिज़ाइन्स के साथ-साथ मॉडर्न और 3D रंगोली को भी खूब पसंद कर रहे हैं। 

शादी के लिए Best हैं ये Rangoli Designs 


पारंपरिक शादी की रंगोली ।। Traditional Wedding Rangoli

शादी के मौके पर आप सबसे पहले दरवाज़े पर मोर की डिजाइन रंगोली बना सकते हैं, जो खुशहाली और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। 

PunjabKesari


ब्राइडल वेलकम रंगोली ।। Bridal Welcome Rangoli Design

घर के आंगन में एक बड़ा सा मंडला डिजाइन बनाएं। बीच में दूल्हा-दुल्हन की छोटी सी छवि बनाएं और चारों तरफ फूलों की पंखुड़ियों से इस डिजाइन को Complete करें। 

PunjabKesari


कलरफुल शादी की रंगोली ।। Colourful Shadi Ki Rangoli) 

नीले, हरे, गुलाबी और सुनहरे रंगों के साथ एक खूबसूरत सा डिज़ाइन बनाएं ताकि कि हर आने वाला मेहमान रुककर उसकी तारीफ किए बिना न रह पाए। 

PunjabKesari


स्वास्तिक चिन्ह वाली रंगोली ।। swastika Rangoli Design

आप शादी के दिन पर अपने आंगन में स्वास्तिक के चिन्ह वाली रंगोली को भी बना सकते हैं इसको बनाना एकदम आसान है।


PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static