सारण में ट्रक और स्कॉर्पियो में हुई भीषण टक्कर, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

Sunday, Jun 26, 2022-11:32 AM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में शनिवार को ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपालगंज के कुछ लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर पटना जा रहे थे। इसी दौरान राजकीय राजमार्ग 90 पर लखनपुर गोलम्बर के समीप तेज रफ्तार ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। इस घटना में गोपालगंज जिले के सासामुसा निवासी बालदेव प्रसाद, बेलबनवां गांव निवासी अरसत अंसारी, कुचायकोट निवासी दीपक साह, कटेया थाना क्षेत्र के मलपुरा निवासी लग्न बैठा और भीतभेरवां निवासी संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static