बारिश एवं तेज हवा के कारण नदी में पलटी नौका, महिला समेत 5 लोगों की मौत, 2 अन्य लापता

Saturday, Jul 24, 2021-11:45 AM (IST)

समस्तीपुरः बिहार मे समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र में बागमती की उपधारा शांति नदी में एक नौका के पलट जाने से पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग लापता है।

कल्याणपुर के अंचलाधिकारी अभय पद दास ने शनिवार को बताया कि जिले के चकमेहसी बाजार के सोरमार घाट से शुक्रवार की देर शाम 10-11 की संख्या मे ग्रामीण नौका से नामापुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान आई बारिश एवं तेज हवा के कारण नदी मे अचानक नौका पलट गई। नौका पर सवार चार लोग तैरकर नदी से सुरक्षित बाहर निकल गए, जबकि सात अन्य लोग लापता हो गए।

दास ने बताया कि आज सुबह स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांच शवों को बरामद कर लिया गया है। मृतकों में एक महिला उसका पति एवं पुत्र समेत दो अन्य शामिल है। घटनास्थल पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम पहुंच गई है। अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static