बारात देख रहे लोगों पर अपराधियों ने फेंका बम, एक ही परिवार के 5 लोग घायल

1/8/2021 3:22:48 PM

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र में कुछ अपराधियों ने बम विस्फोट कर एक ही परिवार के पांच लोगों को घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि इस क्षेत्र के तबलपुर गांव में गुरुवार की देर रात को एक घर के दरवाजे पर कुछ लोग बारात देख रहे थे तभी अचानक करीब छह की संख्या में आए अपराधियों ने उन लोगों पर बम फेंक दिया, जिससे एक ही परिवार की तीन महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक शीला देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को भागलपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर जूली देवी ने आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) निसार अहमद ने शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static