कटिहार में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 8 बाइक के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

Friday, Feb 05, 2021-10:07 AM (IST)

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने गुरुवार को चोरी की बाइक के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कुछ दिनों से शहर में बाइक चोरी की घटना में अप्रत्याशित वृद्धि हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम का गठन किया था। टीम ने फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी इलाके में छापेमारी की। इस दौरान दो बाइक के साथ वसीम अकरम सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वसीम अकरम, सीमावर्ती पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र का निवासी है।

विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों को चोरी की छह बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static