VIDEO: पहले प्यार, फिर चोरी छिपे शादी, अब लड़की को अपनाने से मना कर रहा बीएसएफ का जवान
Friday, Feb 24, 2023-12:49 PM (IST)
भागलपुर: नवगछिया में 2 सालों से एक-दूसरे से प्रेम प्रसंग मामले में रंगरा थाना क्षेत्र के चापर निवासी राजा यादव और सहोड़ा निवासी आशा कुमारी की शादी की रात में भवानीपुर मंदिर मैं करवाई गई। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि चापर निवासी राजा यादव जो सरकारी नौकरी बीएसएफ में कार्यरत है। वह सहोड़ा की लड़की से करीब 2 वर्षों से प्यार करता था। बीते सोमवार को राजा छुट्टी पर घर आ रहा था, जिसकी जानकारी उसने फोन पर अपनी प्रेमिका को पहले ही दे दी थी।