बक्सर में 24 दुर्गा पूजा समिति के 200 सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज, जानिए वजह
Sunday, Oct 25, 2020-09:48 AM (IST)

बक्सरः बिहार के बक्सर जिले में कोरोना को लेकर जिला प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना करने के मामले में शनिवार को 24 दुर्गा पूजा समिति के करीब 200 सदस्यों के विरूद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने पूजा समितियों को पंडाल निर्माण या मूर्ति पूजन का निर्देश नहीं दिया था। प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन कर पूजा समितियों के द्वारा मूर्ति स्थापना और पंडाल का निर्माण किया गया है।
रंजीत कुमार ने बताया कि प्रशासन के निर्देशों के उल्लंघन को लेकर अंचलाधिकारी बक्सर (सदर) प्रियंका राय ने शहर के 24 पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत करीब 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।