पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे की बढ़ीं मुश्किलें... 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जांच के लुए टीम गठित

Monday, Jan 24, 2022-12:39 PM (IST)

 

बेतियाः बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे बबलू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ बेतिया में मारपीट और फायरिंग का मामला दर्ज हो गया है। दरअसल, घायल युवक की मां के बयान के आधार पर केस दर्ज हुआ है। महिला ने बताया था कि मंत्री जी के बेटे बबलू साह ने उनके बेटे को पीटा है।

पर्यटन मंत्री के बेटे सहित 7 लोगों पर फायरिंग के मामले में मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मंत्री पुत्र की स्कोर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। साथ ही एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है।

बता दें कि पश्चिम चंपारण जिले में रविवार को राज्य के एक मंत्री के पुत्र की दबंगई देखने को मिली। मंत्री के पुत्र और उनके सहयोगियों पर बगीचे में खेल रहे बच्चों की पिटाई और हवाई फायरिंग का आरोप लगा है। हालांकि, इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मंत्री जी के पुत्र सहित अन्य कर्मियों की जमकर पिटाई भी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static