वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- शिक्षकों का रोका जा रहा वेतन, बिहार के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा

Sunday, Jul 16, 2023-02:41 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार की जनता के सामने स्पष्ट हो गया हैं। भाजपा किस तरह से झूठी बातों को प्रचार करके गुमराह कर रही है। शिक्षकों के वेतन के समय में भाजपा के एक नेता कह रहे हैं कि उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। यह वही बात है कि शिक्षकों का निवाला रोक दिया है। केंद्र सरकार और बीजेपी बहानेबाजी कर रही है।

"केंद्र सरकार झूठी बातों का सहारा लेकर शिक्षकों का वेतन रोक रही"
विजय चौधरी ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार 60-40 के रेशियो के हिसाब से राज्य को पैसा भेजती है, लेकिन नए वित्तीय वर्ष के 3 माह से अधिक बीत जाने के बाद एक पैसा भी नहीं आया और हम लोगों ने शिक्षकों का वेतन राज्य सरकार की तरफ से भुगतान किया है। जो केंद्र की तरफ से पैसा आना था, नहीं आया। वह भी हम लोगों ने दिया है। सुशील मोदी जो उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रहे हैं। वह ऐसा बयान दे रहे हैं कि उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं आया है। उन्होंने कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र के अनुसार सभी जानकारियां दे दी गई है। पैसा केंद्र सरकार ने नहीं दिया और राज्य सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं। शिक्षकों का वेतन भुगतान सीधे उनके खाते में जाता हैं। उसमें उपयोगिता प्रमाण पत्र की क्या बात है और या प्रमाण पत्र भी अप्रैल में दे दिया गया। झूठी बातों का सहारा लेकर शिक्षकों का वेतन रोक रहे हैं।

'बिहार के शिक्षक भली-भांति समझते हैं कौन किसका हितैषी'
वित्त मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार की पहचान यही है कि अपने कर्मचारियों का वेतन हमेशा देते रहते हैं। केंद्र सरकार ने भले ही पैसा नहीं दिया। उसके बाद भी अपने संसाधन से पैसा लगाकर शिक्षकों का वेतन देते हैं और इसके लिए कोई कमी नहीं होने देंगे। बिहार के शिक्षक भली-भांति समझते हैं कौन किसका हितैषी है? विजय चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के भेदभाव की नीति रहती है। जिस प्रदेश में चुनाव रहता है, वहां प्रधानमंत्री और गृहमंत्री जाते हैं और करोड़ों की योजना का शिलान्यास करते हैं। बिहार में चुनाव था उस समय घोषणा हुई, क्या उन्होंने दिया? केंद्र सरकार के द्वारा केन्द्रांश हटाया जा रहा है  और बिहार के साथ और भी सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। बिहार केंद्र की नजर में सुई की तरह चुभता है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static